जाट धर्मशाला में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल। इस अवसर पर जाट समाज के लोगों ने जाट महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर वोट करने की अपील की।

अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस व बैसाखी पर्व के अवसर पर पलवल की जाट धर्मशाला में सभी वक्ताओं ने जाट इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की देश के इतिहास में जाट समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है चाहे वो देश की आजादी की बात हो या फिर मुगल शासन की बात हो हमेशा जाट योद्धाओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। वक्ताओं ने कहा की जाट समाज एक ऐसा समाज है जो सभी को साथ लेकर चलता है सभी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने कहा आज अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाने का उद्देश्य है की अपनी कौम के युवाओं को जाट इतिहास की जानकारी देना की किस तरह देश के निर्माण में जाटों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा की समाज के युवाओं को अपनी कौम के महापुरुषों का अनुसरण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की 13 अप्रैल का दिन जाट समाज देश व समाज में भाईचारा बढ़ाने व कौमी एकता के रूप में मनाता है। वक्ताओं ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस जाट समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह उनकी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करता है । यह समाज में जाटों के योगदान को प्रतिबिंबित करने और उनकी पहचान और एकता को बढ़ावा देने का भी दिन है। इस मौके पर जाट धर्मशाला के अध्यक्ष रणवीर चौहान, इनेलो नेता केशर डागर, भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर, कांग्रेस नेता मनधीर मान, आप जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर रावत, मूलचंद बडगूर्जर, करतार डागर, राहुल तंवर सहित तमाम जाट समाज के मौजिज लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *