राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका में आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण उपस्थित रहे। विद्यालय पहुँचने पर खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव, प्रधानाचार्य राज़ुद्दीन तथा एबीआरसी भूपेंद्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चे ही देश का भविष्य हैं।” उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान में निहित अधिकारों को समझना और उनका सम्मान करना आवश्यक है। जागरूक नागरिक ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
खंड शिक्षा अधिकारी चरण देव ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। ग्रैंड मास्टर डॉ. अभयकरण ने भी प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत करते हुए बच्चों को मेहनत और अनुशासन का संदेश दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने मानवाधिकारों के महत्व पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे सभी को मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश मिला। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका के प्रधानाचार्य उमर खान, वार्ड पार्षद योगेश सैनी, अभिभावकगण तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर स्वागत किया। जिन विद्यार्थियों का आज जन्मदिन था, उन्हें भी एसडीएम लक्ष्मी नारायण द्वारा उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया। वहीं एनएसएस इकाई के छात्रों ने अतिथियों को जलपान कराया तथा संपूर्ण व्यवस्था सफलतापूर्वक संभाली। पिरामल फाउंडेशन से सुमित राज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता जयपाल आर्य ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् एवं राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
