नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2025 का आयोजन किया

सिटी24न्यूज/संजय शर्मा
फरीदाबाद। सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद के प्रांगण में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2025 का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग, फरीदाबाद जिला रेड क्रॉस, फरीदाबाद व जिला समाज कल्याण विभाग फरीदाबाद के सांझा सहयोग से यह आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में रैली निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने व उससे होने वाले दोस्त प्रभावों से लोगों को प्रेरित किया। यह कार्यक्रम 12 जून से 26 जून तक चलाया गया जिसमें गांव जोगी बस्ती आईटीआई आदि में जागरूकता अभियान चलाए गए। 26 जून को सरकारी अस्पताल के परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रधान चिकित्सक डाॅ. सविता वशिष्ठ, उप सिविल सर्जन, डॉक्टर पारुल चिकित्सा अधिकारी, डॉ मोहिंदर सनी, डॉक्टर एमपी सिंह, रेड क्रॉस श्रीमती मोनिका आदि ने अपने-अपने विचार रखे व लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मानसिंह, उप सिविल सर्जन ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की वह अपने भविष्य को बेहतर तरीके से जीने की सलाह दी।