अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगा नकद पुरस्कार
आवेदन प्रक्रिया शुरु, जिला खेल अधिकारी के पास करना होगा आवेदन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश के खेल विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। पात्र खिलाड़ी नकद पुरस्कार के लिए अपने आवेदन पत्र जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया उपायुक्त के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए खेलों से संबंधित विभिन्न योजनाओं को जिले में लागू किया जा रहा है। उन्होंने इस पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। केवल वही खिलाड़ी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर हुई विभिन्न खेलों में खेल उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। विभाग के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र खिलाड़ी द्वारा साफ स्पष्ट तरीके से भरने उपरान्त जमा करवाना होगा। आवेदन के साथ खिलाड़ी की उच्चतम उपलब्धियों की सत्यापित छाया प्रति, सत्यापित खिलाड़ी का बैंक खाता संख्या जोकि बैंक द्वारा सत्यापित किया हो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, खिलाड़ी का रिहायशी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अति-आवश्यक हैं। इसके अलावा एक शपथ पत्र भी देना होगा कि उक्त खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव नहीं मिला है।