इंटर स्टेट ट्रांजिट पास को प्रभावी रूप से किया जाए लागू – उपायुक्त अखिल पिलानी

– दूसरे राज्यों से खनन व खनिज पदार्थ लाने वाले वाहनों से लगेगा 80 रुपए प्रति मैट्रिक टन के हिसाब से टैक्स ।
– उपायुक्त की अध्यक्षता में खनन गतिविधियों पर निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में बुधवार को मीटिंग रूम में खनन संबंधी गतिविधियों पर निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई, जिसमें इंटर स्टेट ट्रांजिट पास को पूर्ण रूप से लागू करने व जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर निगरानी रखने व अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर आईएसटीपी प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत हरियाणा में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से खनन व खनिज पदार्थ लाने वाले वाहनों पर 80 रुपए प्रति मैट्रिक टन के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सरकार की अधिसूचना के अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से निर्धारित शुल्क की वसूली अनिवार्य रूप से की जाए।
उपायुक्त ने सभी उपमंडल के एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के अवैध खनन संबंधी संदिग्ध गांवों में एक कमेटी का गठन कर उस क्षेत्र व गांव की निगरानी सुनिश्चित करें। यदि कहीं भी अवैध खनन संबंधी गतिविधि मिलती हैं तो तुरंत नियमानुसार वाहनों का चालान कर मैटेरियल जब्त किया जाए। इसके लिए इंफोर्समेंट ब्यूरो को भी शामिल कर प्रभावी कदम उठाएं जाएं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800-180-5530 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति अरावली क्षेत्र में अवैध खनन संबंधी सूचना दे सकता है। सभी प्राप्त कॉल्स पर तुरंत कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ा जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, डीएमसी दलबीर सिंह फौगाट, एसडीएम तावड़ू जितेंद्र गर्ग, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कुंवर आदित्य विक्रम, आरटीए मुनीष सहगल व खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।