कनीना नपा क्षेत्र सहित गावों में चलाया जाएगा सघन सफाई अभियान

0

-एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | स्वच्छता अभियान को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नपा सचिव कपिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र व कनीना विकास खंड के सभी गावों में सघन स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया जाएगा जो आगामी 2 अक्टूबर तक अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय की गई है। जरूरी-दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत सबसे पहले अपने कार्यालय से करें उसके बाद फील्ड में उतरें। उन्होंने कहा कि बुधवार, तीन सितंबर को सुबह साढ़े छह बजे कनीना में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित नपा के सफाई कर्मचारी शामिल होगें। उसके बाद सभी 14 वार्डों में सफाई की जाएगी। इसी प्रकार कनीना विकास खंड के सभी गावों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश अधिक व लंबे समय तक होने के कारण हालात खराब हो रहे हैं। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बारिश के दौरान होने वाली परेशानी पर नजर रखें और उसके समाधान के लिए प्रयासरत रहें। इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल,एसईपीओ कृष्ण लाल, मार्केट कमेटी के सचिव मनोज पाराशर, बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा, अरूण कुमार, कार्यालय उपाधीक्षक अनिल कुमार, स्टेनो सुनील शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कनीना-स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश देते एसडीएम डाॅ  जितेंद्र सिंह अहलावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *