इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप

-रिश्वत न मिलने पर सर्वेयर द्वारा क्लेम केस में ऑब्जेक्शन लगाने के जडे आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना निवासी नरेश कुमार ने पांच महीने पूर्व मारुति इको गाड़ी खरीदी थी। जिसका फाईनेंस एनआई इंश्योरेंस कंपनी से करवाया गया था। पिछले दिनों आए तेज अंधड से उसकी गाड़ी पर पेड़ टूट कर गिर गया था। जिससे उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी सूचना उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों को दी थी। कंपनी के सर्वेयर अमन कुमार ने अपने कर्मचारी भेज कर गाड़ी का सर्वे करवाया था। जीरो डेपरिसेशन इंश्योरेंस होने से गाड़ी को कैशलेस ठीक करवाने के लिए कम्पनी के कोसली स्थित वर्कशॉप में भेजा गया।
जहां इंश्योरेंस कंपनी की रिपोर्ट पर गाड़ी को ठीक करवाने के लिए उसका सामान भी मंगवा लिया गया। लेकिन अब इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर अमन कुमार ने कोसली वर्कशाॅप में ई-मेल संदेश भेजकर गाड़ी को ठीक करने से मना कर दिया। पीड़ित नरेश कुमार ने कम्पनी सर्वेयर अमन कुमार पर रिश्वत मागें के आरोप लगाए हैं। रिश्वत नहीं देने के चलते उन पर अनावश्यक ऑब्जेक्शन लगाकर खडे कर दिए हैं जिससे गाडी ठीक नहीं की जा रही है। पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उन्हें रंजिशवश ऑब्जेक्शन लगाकर परेशान किया जा रहा है।
ईधर एनआई कंपनी के सर्वेयर अमन कुमार ने बताया कि उन्होंने सर्वे करके गाड़ी को वर्कशॉप में भिजवा दिया था। नरेश कुमार से कुछ जानकारियां मांगी गई है तब तक गाड़ी के कार्य को ठीक करने के लिए होल्ड पर रखा गया है। रिश्वत लेने के लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है।