मेवात के गांवों व शहरों में लाइब्रेरी और शिक्षा विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश : उपायुक्त अखिल पिलानी

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त एवं मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी ने मंगलवार को विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिले के शहरी क्षेत्रों व गांवों में लाइब्रेरी का निर्माण प्राथमिकता से शुरू किया जाए और मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित कराया जाए।

 उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा एमडीए के माध्यम से जिले के चार शहरी क्षेत्रों में 100 सीटिंग क्षमता वाली आधुनिक लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग को 54 गांवों में लाइब्रेरी स्थापित करने की संभावनाओं की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हॉल व अन्य सार्वजनिक भवनों को देखकर लाइब्रेरी की स्थापना को प्राथमिकता दी जाए।

उपायुक्त ने शिक्षा के क्षेत्र में मेवात क्षेत्र के बच्चों के लिए नई पहल की जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेवात पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 11वीं व 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। इस कार्य को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्यावसायिक कोर्स, तकनीकी, पर्यटन, पैरा मेडिकल और पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले युवाओं को मेवात विकास बोर्ड द्वारा 75 हजार रुपए प्रति वर्ष अथवा शिक्षण शुल्क का 75 प्रतिशत (जो भी कम हो) दिया जाएगा। इसी तरह एमबीबीएस के विद्यार्थियों को 1 लाख 25 हजार रुपए या वास्तविक शुल्क (जो भी कम हो) दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य क्षेत्र पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि गांव आकेड़ा में यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वहीं गांव छपेड़ा में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी।

उन्होंने खेल गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ‘खेलो मेवात’ की गतिविधियों को गति दी जाए और स्टेडियमों के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाए। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे मॉडर्न आंगनवाड़ी और अन्य योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर ऐसे कार्य लाएं जिनसे महिलाओं और बच्चों का बड़े स्तर पर विकास संभव हो।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि मेवात विकास अभिकरण का उद्देश्य जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और आजीविका के स्तर को बेहतर बनाना है। इसके लिए विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक , नगराधीश हिमांशु चौहान, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार व कार्यकारी अभियंता पंचायती राज विभाग योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *