सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाय कमजोर करने में लगी

0

-शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने बैठक कर जताया विरोध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी खंड कनीना के पदाधिकारियों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कनीना के प्रांगण में बैठक आयोजित कर प्रदेश सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने की बजाय कमजोर करने के आरोप लगाए। इस बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, लिपिक व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता हेमसा खंड कनीना के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने की।
बैठक में हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं हेमसा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता सुजान मालड़ा ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाय उसको कमजोर करने वाली अनेक स्कीमें लागू कर रही है। जिसके दूरगामी परिणामों को समझने से मालूम होता है कि ये सरकारी महकमे कुछ वर्षों के ही रह गए है। अध्यापक का कार्य विद्यार्थियों को पढ़ाने का होता है लेकिन उन्हें सुबह से शाम तक गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझाए रखा जाता है। जिससे उनके अध्यापन का कार्य बहुत प्रभावित होता है। एक तरफ सरकार राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने का अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने चिराग योजना के तहत विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला लेने पर उसकी फीस स्वयं भरने की योजना चलाई हुई है। जिसके चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्राध्यापकों तक के कर्मचारियों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। इसलिए हमें सरकारी महकमों व रोजगार को बचाने के लिए एक मंच पर आकर आंदोलन करने पर  मजबूर होना पड रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 12 मई को शिक्षा सदन पंचकूला का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से कर्मचारी हिस्सा लेगें। बैठक में हसला के ब्लाक प्रधान सुबे सिंह चैहान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कनीना के उप प्रधान गुलशन कुमार, अतिथि अध्यापक संघ खंड कनीना के प्रधान मनोज कुमार सहित  ईश्वर सिंह,कविता, सुनील कुमार, रामपाल, मानव व राजेश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *