कारो को बुकिंग वाले स्थानो पर न भेजकर उन्हें खुद करता था प्रयोग
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। एसपी शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मालिक के साथ मिलकर बुक कराई गई कारो को बुकिंग वाले स्थानो पर न भेजकर उसे खुद प्रयोग करके धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जांचकर्ता ने बताया की दिनांक 01 जनवरी 2024 को सूचना मिली कि जिला चरखी दादरी के गांव पैतांवास कला हाल आबाद रेवाड़ी निवासी अरुण कुमार ने गुरुग्राम में बालाजी ट्रासको मूवर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट ऑफिस खोला हुआ है। जो अपने ट्रांसपोर्ट से गाडी मालिक कि कारो को एक स्थान से दुसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए बुंकिग करता है। यह कार को बुकिंग वाले स्थानो पर न पहुचांकर अपने साथी कपिल पुत्र कालुराम निवासी गुर्जरवाडा थाना शहर रेवाडी के साथ साजबाज होकर उन वाहनों को खुद प्रयोग करके धोखाधड़ी करता है। अरुण कुमार व कपिल रेवाडी के अन्दर काफी गाडिया धोखाधडी से लाकर उनको बेच देते हैं। कपिल के पास अरुण द्वारा दी एक कर्नाटक नंबर और दिल्ली नंबर की दो कार है जिनको तय स्थान पर पहुंचाने की बजाय खुद प्रयोग कर रहे हैं। कपिल अभी बावल से रेवाड़ी की तरफ आ रहा है। जिस सूचना बाद एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने गांव कमालपुर बिठवाना रेवाडी बाई पास पुल के नीचे पहुंचकर नाकाबन्दी शुरु कर दी। इसी दौरान आई एक टियागो कार के चालक को रूकने का इशारा किया तो उसने वापस भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे मोके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कपिल मोहल्ला गुजर्रवाड़ा बताया। आरोपी ने बताया कि यह गाड़ी उसे अरुण ने दी है जिसका ट्रांसपोर्ट का ऑफिस गुरुग्राम में है। जो गाडियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए पहले ही पैसे ले लेता है लेकिन उनको वहां भेजने की बजाय उसके पास भेज देता है। यह कार भी मोहाली से बैंगलोर भेजी जानी थी लेकिन तीन माह से उसी के पास है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस के आलावा उसके पास एक वैग्नार कार भी है तथा दो गाड़ी उसने मोहल्ला मुक्तिवाडा निवासी विक्रम पुत्र महाबीर व मोहल्ला गुर्जरवाड़ा हाल गांव धामलाका निवासी कर्ण उर्फ़ करनी को दे रखी है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी कपिल, विक्रम व कर्ण उर्फ़ करनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा आरोपियों के कब्जे से 04 कार बरामद की गई थी। जो इस मामले में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने वीरवार को एक और आरोपी जिला चरखी दादरी के गांव पैतांवास हाल सेक्टर-4 रेवाड़ी निवासी अरुण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।