पानी की बर्बादी रोकने को हर नल पर लगाएं टूंटी: नरेंद्र भारद्वाज

-तावडू खंड के गांवों जौरासी और कालरपुरी में मनाया विश्व जल दिवस
-चित्रकला प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से ग्रामीणों को किया जल संरक्षण हेतु प्रेरित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में खंड के गांवों जौरासी और कालरपुरी में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के अधिकारियों ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। गांव जौरासी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन ने जहां जल संरक्षण को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, वहीं रैली और जल चौपाल के माध्यम से समस्त नूंह जिले के निवासियों से पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर घर में लगे नल पर टूंटी लगाने का आह्वान किया। चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों व ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में जौरासी गांव के सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विंग से प्रथम प्रियांशी, दूसरा स्थान मयंक व तीसरा स्थान ग्रेहा ने प्राप्त किया, मिडल विंग से प्रथम स्थान प्रियंका, दूसरा स्थान नेहा व तीसरा स्थान रितिका और वरिष्ठ माध्यमिक विंग से प्रथम स्वीटी व सोनिया दूसरे स्थान पर रहीं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट दिए गए। इसके अलावा सभी विंग से 10 अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इसके साथ-साथ तावडू खंड के गांव कालरपुरी में भी विश्व जल दिवस के अवसर पर रैली और जल चौपाल का आयोजन किया गया।
विश्व जल दिवस के अवसर पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने बच्चों व ग्रामीणों से अपील की कि ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में लगे नलों पर टूटियां लगानी सुनिश्चित करनी चाहिए। अगर हर नल पर टूंटी लगी हो तो कई हजार लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। खंड संयोजक संदीप शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पानी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अधिकतम कॉल करने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि अनिल के अलावा प्राचार्य जगराम, खंड समन्वयक मोहम्मद जैकम व हरिओम जांगडा, मास्टर सुरेंद्र सिंह, एबीआरसी नरसी, अध्यापिकाएं वंदना, हरवती, रीना, प्राइमरी हेड अतुल, सुमन, जयप्रकाश, रितु, मोहिना, कृष्णप्रकाश, पीरामल फाउंडेशन से ऋषिपाल और ग्रामीण उपस्थित रहे।