महापुरुषों के जीवन से मिलते हैं प्रेरणादायी विचार।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महर्षि वाल्मीकि जैसे संत-महापुरुषों के जीवन से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मर्यादा के धर्म का ज्ञान होता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को नई दिशा देने में अहम हैं।
यह बात एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किए गए महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। नगरपालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। एसडीएम लक्ष्मी नरायण ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
समारोह में अपने संबोधन में एसडीएम लक्ष्मी नरायण ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है। इस परंपरा के शुरू होने से सामाजिक समरसता और महान संतों की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने समाज के महापुरुषों को याद नहीं करेंगे तो हमारी सभ्यता के महत्वपूर्ण पहलू इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगे।
इस अवसर पर प्रभु दयाल सचिव बाल्मीकि समाज फिरोजपुर झिरका,पूर्व प्रधान बाल्मीकि समाज फिरोजपुर झिरका, पवन कुमार, रमेश आर्य