गायों को गुड और पौधारोपण कर मनाया जाएगा जिला मेवात में इनसो का 23 वां स्थापना दिवस: प्रवक्ता राहुल जैन

–मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगें पूर्व विधायक चौधरी गंगाराम,वशिष्ठ अतिथि दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष दिनेश डागर
–जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन द्वारा सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दी गई है सूचना
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि हरियाणा में सभी जिलों में इनसो का 23वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिला मेवात में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक चौधरी गंगाराम,वशिष्ठ अतिथि दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष दिनेश डागर शिरकत करेंगें।मंगलवार को सुबह 10 बजे जेजेपी पार्टी की ओर से आने वाली 5 अगस्त को इनसो का 23वां स्थापना दिवस पर भिरावटी गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया जाएगा और पौधारोपण किया जाएगा। जेजेपी पार्टी के सभी सम्मानित साथियों, हल्का अध्यक्ष, सभी पूर्व प्रत्याशी,हल्का प्रभारी सहित सभी सीनियर नेताण एवं पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सूचना दी गई है। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन द्वारा सभी साथियों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन ने यह दावा किया कि इनसो ने छात्रों की हक की लड़ाई हमेशा जोरदार ढंग से लड़ी है। उनकी मांगों को पूरा कराने में और अधिकारों की हमेशा रक्षा करने में अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली और राजस्थान जैसे अन्य प्रदेशों के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में भी इनसो अब छात्रों की मजबूत आवाज बन गया है। जिसमें जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। फिरोजपुर हल्काध्यक्ष वसीम अहमद, नूह हलकाध्यक्ष आस मोहम्मद व पूर्व इनसो जिलाध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि इनसो के रूप में जो पौधा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला द्वारा लगाया गया था ,वह अब वट् वृक्ष बन गया है।