25 सितंबर को रोहतक में होगी इनेलो की जनसभा सुधीर
-कनीना खंड के गावों का दौरा कर ग्रामीणों से किया संपर्क
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 25 सितंबर को रोहतक की नई आनाज मंडी में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर अटेली हल्का के युवा प्रधान सुधीर यादव एडवोकेट ने कनीना विकास खंड के विभिन्न गावों का दौरा कर ग्रामीणों को निमंत्रण दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ देवीलाल की स्मृति में आयोजित इस सम्मान दिवस की रैली में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला मुख्य वक्ता होगें। इनेलो पार्टी अपने पुराने अंदाज में लौट रही है। अटेली से हजारों की संख्या में युवा रैली में पंहुचेगें।