25 सितंबर की रैली करे लेकर इनेलो के प्रदेश सचिव ने किया कनीना खंड के गावों का दौरा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 25 सितंबर को रोहतक की नई आनाज मंडी में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर अटेली हल्का प्रभारी व प्रदेश सचिव आनंद सिंह श्योराण ने कनीना विकास खंड के गांव धनौंदा, पडतल, कनीना, ढाणा, झिगावन में जनसंपर्क कर रोहतक पहंुचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस समारोह को लेकर एक सितंबर को इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला नारनौल के जैन मांगलिक भवन में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे और उनकी जिम्मेदारी तय करेगें। उनके साथ सतपाल उन्हाणी, वेदप्रकाश, कुलदीप कादियान, अमर सिंह जांगडा थे।
कनीना-गावों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को रैली की जानकारी देते इनेलो नेता।