इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर किया निरीक्षण

0

किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए करेंगे दिन-रात प्रयासरत: ताहिर हुसैन एडवोकेट
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । बृहस्पतिवार को युवा इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूँह विधानसभा के बाढ़ व सैम ग्रस्त क्षेत्रों जिनमें प्रमुख रूप से आलदूका, दुबालू, हसनपुर, उलेटा, कुर्थला, गांगोली ,सूड़ाका आदि दर्जनभर गाँवों बाढ़ व सैम ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की इस बड़ी समस्या का निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण करने के बाद मौके पर ही इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों से बात कर उपरोक्त गाँवों में ग्रामवासियों व किसानों की इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए कहा, जिस पर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही किसानों की इस गंभीर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। 

ताहिर हुसैन ने कहा कि विधानसभा के दर्जनभर इन गाँवों में बाढ़ व सैम की गंभीर समस्या है। इसके स्थाई समाधान के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं। पहले भी उन्होंने किसानों की समस्या का हल कराया है। अब भी वे किसानों की इस समस्या को हल करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे।

 उन्होंने कहा कि बाढ़ व सैम ग्रस्त की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष इस गंभीर समस्या को रखेंगे।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने सभी गाँवों का दौरा कर किसानों व ग्रामवासियों की समस्या को मौके पर जाकर देखा है। वे इसे हल कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की हर समस्या के समाधान के लिए वे दिन-रात प्रयासरत हैं। 

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गाँवों में बाढ़ व सैम की गंभीर समस्या है। इन गाँवों की सैंकडों एकड़ जमीन में बाढ़ जैसे हालात हैं। किसानों की जमीन में खेती नहीं हो पा रही है। 

    इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेश कुमार,राजकुमार जेई, ग्रामवासी जुबैर ख़ान जेई,योगेश शर्मा ,मुकेश नंबरदार, बी. डी. शर्मा,शिवराम, रघुनंदन,संजय नंबरदार, जयपाल, संजय फौजी, वेदपाल गांगोली एल,दीपक, विनोद ,सतबीर , हरिसिंह बघेल,ज़ाकिर प्रधान, अली सुडाका, आरिफ,सलीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *