इनेलो महासचिव ने घर पर झंडा  फहराकर और लगाकर मनाया इनेलो का स्थापना दिवस

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। इडियन नेशनल लोकदल के जिला महासचिव किशन लाल बजाज ने अपने दो नंबर स्थित निवास पर पार्टी का झंडा लगाकर और फहराकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर किशन लाल बजाज ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्व0. ओमप्रकाश चौटाला ने इस पार्टी का गठन हरियाणा वासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए किया गया था। आज अभय सिंह चौटाला भी अपने दादा और पिता के मागदर्शन से पार्टी को नई ुऊचाईयों पर ले जाने के लिए पूरी ताकत झोके हुए है। उन्होनें कहा कि इनेलो के राज में जनता को ही मुलभूत सुविधा उपलब्ध हो रही थी क्योकि यह पार्टी जनता के सुख दुख को भली भांति समझती थी। उन्होनं कहा कि आने वाला समय इनेलो का होगा क्योकि इसके कार्यकर्ताओं में जनसेवा कृट कृटकर भरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *