इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने किया जलमग्न क्षेत्र का दौरा, पानी निकासी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूँह कस्बे व नूँह विधानसभा के दर्जनभर गाँवों जो बरसात की वजह से जलमग्न हैं, उनका दौरा कर निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से मिलकर विस्तारपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना।
चौधरी ताहिर हुसैन ने मौके पर ही आला अधिकारियों से बात कर जल निकासी का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
ताहिर हुसैन ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से फोन पर बात कर जलमग्न से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी कर पूर्ण मुआवजा देने की माँग की।
चौधरी ताहिर हुसैन ने नूँह विधानसभा क्षेत्र में बरसात के पानी भरे होने की वजह से क्षेत्र में पैदा होने वाली बीमारियों के रोकथाम, फोगिंग करने जिससे कीटनाशक, मक्खी मच्छरों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात की।