इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने युवा सम्मेलन की तैयारियों हेतु नूँह जिले के पदाधिकारियों की ली बैठक
-आगामी 15 जनवरी को नूँह जिले के गांव सतपूतीयाका में होगा जिलास्तरीय युवा सम्मेलन
-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनेलो युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला होंगे
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को अनाज मंडी, नूँह में इनेलो के जिला अध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता में इनेलो जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आगामी 15 जनवरी को नूँह जिले के गाँव सतपूतियाका में होने वाले जिला युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को गांव सतपुतियाका में नूंह जिले का युवा सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि इनेलो युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई कर्ण सिंह चौटाला होंगे और वे नूंह जिले के युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
बैठक में जिले के पदाधिकारियों को युवा जिला सम्मेलन को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। इस अवसर पर इनेलो के वरिष्ठ नेता हाजी सुभान ख़ान, हलका अध्यक्ष इब्राहिम पहलवान, युवा के जिलाध्यक्ष रियाज़ आलम, उमर शेद, वेदपाल गांगोली भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
