इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन ने नूंह विधानसभा के दर्जनभर गांवों का दौरा कर जलमग्न भूमि का किया निरीक्षण।

City24news/अनिल मोहनिया
-इस मौके पर चौधरी ताहिर हुसैन के साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे
-इनेलो जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द पानी निकासी के लिए कहा
नूंह | सोमवार को नूँह से इनेलो जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने नूंह विधानसभा के फिरोजपुर नमक, सलाहेड़ी, अड़बर, चंदेनी, घासेड़ा, सूडाका, भडंगाका, गोलपुरी, टेरकपुर आदि दर्जन भर गांवों जिनमें जलमग्न सैंकड़ों एकड़ भूमि का दौरा कर पानी निकासी के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा उपरोक्त गांवों से पानी निकासी के लिए स्थायी उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कहा।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने चौधरी ताहिर हुसैन को आश्वस्त किया कि उनके निर्देश पर काफ़ी संख्या में मोटर पम्प लगा दिए गए हैं और बहुत जल्द सभी गांवों में मोटर पम्प लगवाकर पानी निकासी का प्रबंध करा दिया जाएगा।
चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि नूंह विधानसभा के दर्जनभर गांव जो बरसात की वजह से जलमग्न हैं, सैंकड़ों एकड़ भूमि सेमग्रस्त है । स्कूलों व कब्रिस्तानों में पानी भरा हुआ है । क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि में फसलें नहीं हो पा रही हैं। आज इस जलमग्न क्षेत्र का दौरा किया तथा ग्रामवासियों से मिलकर विस्तारपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना।
ताहिर हुसैन ने पिछले दिनों भारी बारिश के कारण फिरोजपुर नमक निवासी शमीम के गिरे मकान का भी दौरा कर निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार का दुख बांटा।
चौधरी ताहिर हुसैन ने मौके पर ही जिला उपायुक्त अखिल पिलानी से फोन पर बात कर जल भराव से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी कर पूर्ण मुआवजा देने व शमीम निवासी फिरोजपुर नमक के डहे मकान की गिरदावरी कराकर आर्थिक मदद करने की माँग की।
चौधरी ताहिर हुसैन ने नूँह विधानसभा क्षेत्र के कई दर्जन गाँव में बरसात के पानी भरे होने की वजह से क्षेत्र में पैदा होने वाली डेंगू, मलेरिया आदि जानलेवा बीमारियों के रोकथाम के लिए फोगिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की ।