विधानसभा होडल से इनैलो प्रत्याशी सुनील कुमार ने हजारों समर्थकों सहित दर्ज कराया नामांकन

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | गुरुवार को नामांकन के आखिरी दिन ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे और हजारों समर्थकों के साथ विधानसभा होडल से इनैलो उम्मीदवार के रूप में सुनील कुमार मंडोत ने अपना नामांकन दर्ज कराया। गुरुवार को सुनील कुमार अपना नामांकन भरने के लिए अपने हजारों समर्थकों के साथ सैकड़ो वाहनों के काफिले को लेकर अपने कार्यालय से होते  पुन्हाना मोड़ स्थित लघु सचिवालय पर पहुंचे। लघु सचिवालय में पहुंचने के बाद सुनील कुमार ने चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह के समक्ष होडल विधानसभा से अपना नामांकन दर्ज किया। 

गुरुवार को होडल विधानसभा से इनैलो उम्मीदवार के रूप में होडल से अपना नामांकन दर्ज कराया। नामांकन दर्ज करने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि अगर अबकी बार होडल विधानसभा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और होडल के दोनो विधायकों का कार्यकाल देख उनसे दुखी हो चुकी है। अगर जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह जनता की सभी मांगों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालों से क्षेत्र में कार्य कर रहें है और जनता की सेवा में उन्होंने अब तक कोई कसर नहीं छोड़ी है। विधानसभा में अब तक रहे विधायकों ने क्षेत्र में एक भी ऐसा विकास के नाम पर काम नहीं किया जो कि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि समझें। सुनील ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें होडल विधानसभा से जिताकर विधानसभा में भेजा तो वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने होडल की जनता से अपील करते हुए कहा की वह उन्हें अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि होडल के पूर्व दोनो विधायक सिर्फ होडल की भोली भाली जनता को मूर्ख बनाते हुए आए है उन्होंने कहा कि अगर होडल की जनता का उनको आशीर्वाद मिला तो वह होडल में साफ सफाई , युवा रोजगार, पीने के पानी और सड़कों की जो भी समस्या से जल्द निजात दिलाएंगे । नामांकन भरने जाने से पहले उनके कार्यालय पर हजारों महिला, पुरुष उनके समर्थक सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। उनके कई समर्थकों ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए उनका फूल माला पहना कर स्वागत किया। नामांकन दाखिल करने के बाद तहसील परिसर से बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *