इनेलो बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हबीब हवननगर ने पूरे दलबल के साथ अपना नामांकन किया
 
                City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बृहस्पतिवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलो बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हबीब हवननगर ने पूरे दलबल के साथ अपना नामांकन किया। इस दौरान हबीब के कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उमराव हाउस पर मौजूद रहे। हबीब ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने विपक्षियों को ताकत का एहसास कराया। उनके नामांकन ने विरोधियों की नींद को उड़ा दिया। इस मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लोगों का हबीब ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज क्षेत्र के लोगों ने उनको जो मान सम्मान दिया है उसके लिए वह उनके बहुत आभारी है भविष्य में क्षेत्र में बड़ा राजनीति बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक के साथ पूर्व विधायक ने यहां पर कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। जिससे फिरोजपुर झिरका के साथ नगीना क्षेत्र विकास के पथ पर पिछड़ता गया। लेकिन वह जनता को सपना नहीं हकीकत में बदलाव करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फिरोजपुर झिरका में काफी कार्य करने की जरूरत है। लेकिन यहां के नेताओं ने सिर्फ अपना विकास कराया है। जिससे यह क्षेत्र विकास में आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने कहा कि आज फिरोजपुर झिरका क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत है। अगर उनको यहां से विधायक बनने का मौका मिल तो वह क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का कार्य करेंगे। 

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        