इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी चौधरी ताहिर हुसैन ने किया नामांकन, नूँह में उमड़ा जनसैलाब

0

नामांकन सभा में हजारों युवाओं व लोगों ने दिए बदलाव के संकेत, भीड़ देख विपक्षियों की नींद उड़ी
नूँह में पूरे दिन रहा चक्का जाम, हजारों गाड़ियों, ट्रैक्टरों, ट्रकों व बुलडोजरों के लंबे जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे ताहिर हुसैन  
नूँह विधानसभा की जनता ने ताहिर हुसैन का फूलमालाओं व बुलडोजरों से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नामांकन दाखिल करने से पूर्व अनाज मंडी, नूँह में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें इनेलो के वरिष्ठ नेता व डबवाली से इनेलो के प्रत्याशी चौधरी आदित्य चौटाला मुख्य अतिथि रहे। अनाज मंडी, नूँह में आदित्य चौटाला का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। 

 आदित्य चौटाला ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज नूँह विधानसभा की जनता और हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं के जोश व उत्साह ने बता दिया है कि इस बार चौधरी ताहिर हुसैन रिकार्ड मतों से जीत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व चौधरी अभय सिंह चौटाला का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव है। आज नूँह की जनता ने भी साबित कर दिया है कि वो भी चौधरी देवीलाल परिवार से बहुत मौहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को विधानसभा में नूँह विधानसभा से पहली बार एक मेवात के युवाओं का विधायक बनने जा रहा है। इस जोश व उत्साह को आगामी 5 अक्तूबर तक कम नहीं होने देना है और बढाना है। उन्होंने कहा कि आप लोग ताहिर हुसैन को विधायक बनाओ और केबिनेट मंत्री बनाने का काम हम करेंगे। आदित्य चौटाला जोरदार स्वागत व अपार भीड़ को देखकर गदगद नजर आए। नामांकन सभा के बाद आदित्य चौटाला ने चौधरी ताहिर हुसैन का नामांकन दाखिल कराया। 

 जैसे ही चौधरी ताहिर हुसैन अनाज मंडी नूँह पहुंचे तो कार्यकर्ताओं व नूँह की जनता ने उन्हें कंधो पर बैठाकर खूब घुमाया। युवाओं में जोश व उत्साह इतना था कि पूरा नूँह शहर इनेलो-बसपा के गगनचुंबी नारों से गूँज उठा। 

चौधरी ताहिर हुसैन ने नूँह विधानसभा की हजारों की संख्या में मौजूद जनता व युवाओं को संबोधित करते हुए इस शानदार स्वागत व बेपनाह मोहब्बतों के लिए शुक्रिया व आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के जोश ने विपक्षियों की नींद उड़ा दी है। मुझे व मेरे परिवार को आप लोगों ने मरहूम चौधरी मोo यासीन खाँ व मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन अपार प्यार व जनसमर्थन दिया है। इंशा अल्लाह चुनाव तो आप रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं, पर ये जोश हमें आगामी 5 अक्तूबर तक बरकरार रखना है। 

    ताहिर हुसैन ने कहा कि आज अपने नामांकन को नूँह विधानसभा की जनता व युवाओं को समर्पित करते हैं। ये आप लोगों का चुनाव है। युवाओं के उज्जवल भविष्य का चुनाव है। मेरा हर कार्यकर्ता अपने आप में ताहिर हुसैन है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर हम 36 बिरादरी के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। 

    उन्होंने कहा कि मेरे किसी भी कार्यकर्ता को मायूस होने की जरूरत नहीं है। मैं हमेशा आप लोगों की परछाई बनकर आप लोगों के साथ खड़ा हूँ। आप लोगों का सुख-दुख मेरा सुख-दुख है। 

   आप लोगों का जहाँ पसीना बहेगा, वहाँ पर आपका यह भाई और बेटा खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेगा।

 उन्होंने कहा कि इस अपार जनसमर्थन, दुआओं व असीम प्रेम का हमेशा मेवात की 36 बिरादरी का कर्जदार रहूँगा। उन्होंने कहा कि इंशा अल्लाह सही वक्त आने पर आप लोगों द्वारा बहाए गए पसीने की एक-एक बूँद का कर्ज चुकाऊँगा।

   ताहिर हुसैन ने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इनेलो सुप्रीमों चौधरी ओमप्रकाश चौटाला व चौधरी अभय सिंह चौटाला को मेवात क्षेत्र की हमेशा फिक्र रहती है। स्व: चौधरी देवीलाल परिवार का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव है। 

   इस अवसर पर उनके चाचा चौधरी फजल हुसैन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार ने हमेशा 36 बिरादरी के लोगों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है। हमारे परिवार ने कभी थाने-तहसील की दलाली नहीं की। हमारे लिए राजनीति समाजसेवा है ना कि कोई व्यवसाय। हर कार्यकर्ता और 36 बिरादरी के मान-सम्मान के लिए हम हमेशा तत्पर हैं। 

 आज अपने भतीजे चौधरी ताहिर हुसैन को आप लोगों को सौंप रहा हूँ। ये आपके मान-सम्मान के लिए हमेशा आप लोगों के साथ रहेगा। 

  *कौन हैं ताहिर हुसैन:-* इनेलो-बसपा प्रत्याशी चौधरी ताहिर हुसैन तीन राज्यों में मंत्री रहे व पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के सुपौत्र हैं तथा पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के इकलौते साहबजादे हैं। चौधरी ताहिर हुसैन में अपने दादा मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की झलक दिखाई देती है। वो बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के हैं, तभी तो युवाओं में उनके प्रति खासा जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है। 

 इस अवसर पर नसीमा हुसैन एडवोकेट, चौधरी फजल हुसैन की धर्मपत्नी मुमताज, उनका सुपुत्र तारिक हुसैन, इनेलो नेता सोहराब खान खेड़ी, इब्राहीम पहलवान, इनेलो नेता चौधरी तलहा एडवोकेट, चौधरी आबिद हुसैन, सरदार जसबीर सिंह मलिक, हरीश शर्मा बाॅबी, सुंदर चेयरमैन आलदूका, संतलाल सरपंच, वेदपाल गांगोली, भानू शर्मा हसनपुर, शिवराम हसनपुर,  सुधीर दहिया, गगन मलिक, हरीश मलिक, राजू सरपंच छछेड़ा, आबिद सतपूतियाका, सरोज, बानो, संजय गर्ग बिट्टू, वकील सरपंच, युनुस कैराका, अल्ली प्रधान, याकूब पूर्व सरपंच मेवली, सद्दाम खान पूर्व चेयरमैन, जकरिया सरपंच देवला नंगली, सहाबू पहलवान अड़बर,  खानू, हाजी अब्दुल्ला सरपंच नंगली, इसराईल रेहना, समय चंद पार्षद, हाजी आसम, मुबीन खान पूर्व सरपंच रोजकामेव, मुबीन बड़का, राजीव यादव एडवोकेट, आसू पहलवान घासेड़ा, जाकिर भडंगाका, निसार पहलवान, जमील सरपंच खेड़ला, उम्मर सरपंच मालब, स्वालिन सरपंच भपावली, आसिफ हनीफ फिरोजपुर नमक, जुनैद रेवासन, इसलाम सरपंच, अकरम कटारिया, हाजी शौकत, वाजिद निजामपुर, इमरान सरपंच, वारिस बासित सालाहेड़ी, वाहिद सालाहेड़ी, वहीद सालाहेड़ी, अहमद खेड़ला, मुसताक एडवोकेट कैराका, हमीद गोलपुरी, नसरू सरपंच कोंतलाका, अली सूड़ाका, नासिर हुसैन रिठोड़ा, नईम सरपंच सतपूतियाका, शमीम प्रधान घासेड़ा, आबिद पूर्व सरपंच सलंबा, असगर हुसैन चंदेनी, वसीम सरपंच चंदेनी, इस्सू देवला, शौकत सरपंच, लखपत रेवासन, फत्ती रेवासन, जाकिर छापड़ा, इसराईल बड़ेलाकी, माल्ही टपकन, जानू टपकन, शाकिर पूर्व सरपंच टपकन, तौफीक टपकन, जयपाल सिंह कुर्थला, श्रीचंद सरपंच, मौहम्मद खाँ सरपंच, अमर सिंह सरपंच छपेड़ा, सूबेदार के अलावा हजारों प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *