पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में दी जल संरक्षण पोषण व स्वच्छता की जानकारी

ग्राम पंचायत डीढाराके आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पोषण पखवाड़ा खंड तावडू की ग्राम पंचायत डीढारा के आंगनवाड़ी केंद्र में मनाया गया पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन तावडू खंड के संयोजक संदीप शर्मा ने की उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पोषण, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में खंड संयोजक संदीप शर्मा व हरिओम ने विशेष रूप से भाग लिया व साथ ही जल बचाने के महत्व को विस्तार से बताया व साबुन से हाथ अच्छे से धोएं ताकि हाथों में किटाणु न रहें!से होने और उन्होंने पानी से संबंधित शिकायत दर्ज कराने हेतु विभाग का टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी साथ ही उन्होंने कहा कि जल एक अमूल्य प्राकृतिक धरोहर हैं ,जिसे केवल बचाया जा सकता हैं, बनाया नहीं जा सकता !
गर्मियों के मौसम को देखते हुए उन्होंने सभी को बताया कि पानी का उपयोग आवश्यकता होने पर ही करें और पानी की बर्बादी न करें! कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर महिलाओं और किशोरियों को पोषण से संबंधित जानकारी देने का कार्य भी किया जा रहा है! गर्भवती महिलाओं के लिए संतुलित आहार, प्रसव पूर्व जांच, एनीमिया से बचाव के लिए आयरन की गोलियां लेने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई! और इस के साथ पोषण युक्त आहार में फल, हरि सब्जियां और अन्य पोषक तत्वों की उपयोगिता को भी समझाया गया!
सुपरवाइजर सिंपी नीलम कांता व प्रियंका ने बताया कि पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं! यह अभियान 23 अप्रैल 2025 तक चलेगा संदीप शर्मा ने कहा कि
पोषण पखवाड़ा मनाने के साथ साथ जल संरक्षण करने ओर बढ़ती गर्मी मे पीने योग्य पानी की बचत करे जरूरत पड़ने पर हि पानी का प्रयोग करे हाथों की सफाई करें व अपने घरों के आस पास गंदगी के ढेर न लगने दे तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ्य रखने का संदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। बाल विवाह निषेध,पोषण पखवाड़ा इस कार्यक्रम
में तावडू खंड की सुपरवाइजर ने आई हुई सभी वर्कर एवं महिलाओं को जल संरक्षण का संदेश भी दिया और साथ ही पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी!
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनवाड़ी वर्कर बिमला देवी गुड्डी बीना उषा देवी गीता देवी सारिका हिमांशी दयावती जमीला निहालीदेवी कुंती ओमवती मूर्ति ज्योति सुनीता अन्नू पिंकी सोनिया निशा सपना ममता शबनम शकुन्त उपस्थित रही