उन्हाणी महाविद्यालय की छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

-बढते यातायात व सडक हादसों पर अंकुश लगाने की कवायद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | डीएलएसए के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात निरीक्षक व अधिवक्ताओं ने छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। टेकचंद यादव ने “रोड रूल्स-लाइफ टूल्स” को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बढते यातायात के कारण सडक हादसों में भारी बढौतरी हुई है जिन पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है। प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि यातायात नियम देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्राओं से यातायात नियमों के पालन की अपील की। सुरेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल दंडनीय अपराध है बल्कि इससे जीवन भी संकट में पड़ सकता है। सडक पर चलते समय यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। अनिल कुमार कमाडों, ट्रैफिक थाना इंचार्ज ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर जानकारी दी। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय सिंर पर हेलमेट पहनने, पैरों जूते पहनने, मोबाईल का इस्तेमाल न करने, चैपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन के कागजात साथ रखने, नशा न करने, वाहन को तेज गति से न चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने सम्बंधी जानकारी दी। इस अवसर पर राजेश कुमार, दीपक कुमार, नरेश कुमार, विक्रम सिंह, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।
कनीना-राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी की छात्राओं को यातायात नियों की जानकारी देते यातायात थाना इंचार्ज अनिल कमाडों।