सेमिनार के माध्यम से छात्राओं को दी गई सुरक्षित व सुगम यातायात नियमों की जानकारी

0

-रामम विद्यालय उन्हाणी में बुधवार को आयोजित समारोह में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को सुरक्षित वाहन परिचालन सहित यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जनशक्ति विकास संगठन की ओर से आयोजित इस सेमिनार में वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए महावि़द्यालय प्राचार्य डॉ विक्रम यादव ने कहा कि संगठन के तत्वाधान में एलिम्कों और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से क्षेत्र के 90 चिन्हित पात्र व्यक्तियों को इलेक्ट्रिक साइकिल, व्हीलचेयर, कमर की बेल्ट ग्रीवा काॅलर, घुटने के दर्द के गोठियाँ, कान की मशीन, चलने के बैत का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सडक मार्गों पर यातायात बढता जा रहा है। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। संगठन के प्रधान दीपक वशिष्ठ ने कहा कि उनकी ओर से सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पात्र दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक इस सेमिनार में पंहुचने से वंचित रह गया है तो वह निकट भविष्य में आयोजित होने वाले शिविर में हाजिर होकर पंजकरण करवा सकता है। प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र संस्था के प्रमुख ऑडियोलॉजिस्ट विक्रम ने कहा कि भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान कर उनकी गरिमा को बढाक पुनर जीवन यापन करने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर अमित कुमार, सुधीर यादव, कैलाश चंद, सुरेश कुमार वशिष्ठ, संदीप कुमार,,श्री भगवान, मनजीत, राजेश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *