सराय ख्वाजा में विद्यार्थियों को दी ट्रैफिक चिन्हों के बारे में जानकारी

0

Oplus_16908288

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता और ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम में स्टूडेंट पुलिस कॉर्प्स सदस्यों को ट्रैफिक चिह्न एवं यातायात के नियमों के विषय में विस्तार से बताया गया। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हमारे देश में यातायात के नियमों की अवहेलना, सड़क पर संयम से वाहन न चलाने से लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक व्यक्ति मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र ने बताया कि क्योंकि सड़क दुर्घटना में जीवन गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों के लिए अपूर्णीय क्षति के अतिरिक्त समाज और देश के लिए भी कभी भी भरपाई ने होने वाली बहुत बड़ी हानि सिद्ध होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क पर चलते समय यातायात के नियम जैसे सीट बेल्ट पहनना, मोबाइल पर बातें न करना, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करना और ट्रैफिक चिह्न, जेब्रा क्रॉसिंग तथा अन्य संकेतों के विषय में विद्यार्थियों को बताया तथा उनसे चिह्नों से संबंधित प्रश्न भी पूछे। एस पी सी कैडेट्स को सड़क दुर्घटना के घायलों और पीड़ितों की सहायता और प्राथमिक सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए भी जागरूक किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा और शारीरिक शिक्षा प्राध्यापिका दीपांजलि ने ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा का एवं सभी विद्यार्थियों का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी एस पी सी कैडेट्स से आज बताए गए ट्रैफिक चिह्न को अच्छी प्रकार से रिवाइज करने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *