भारतीय रेल ने होली के त्योहारी सीजन में 540 ट्रेन सेवाएं की अधिसूचित 

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। भारतीय रेल की ओर से होली के इस त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को व्‍यवस्थित रखने के लिए 540 ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं।

क्र.सं.रेलवेअधिसूचित सेवाएं
1सीआर88
2ईसीआर79
3ईआर17
4ईसीओआर12
5एनसीआर16
6एनईआर39
7एनएफआर14
8एनआर93
9एनडब्ल्यूआर25
10एससीआर19
11एसईआर34
12एसईसीआर4
13एसआर19
14एसडब्ल्यूआर6
15डब्ल्यूसीआर13
16डब्ल्यूआर62
 कुल540

अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए टर्मिनस स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ लगातार और समय पर घोषणा करने के उपाय किए गए हैं।

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *