वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पिनगवां में भारतीय सद्भावना मंच का आयोजन

0

-मेवात का भाईचारा देश के लिए मिसाल: साध्वी कल्पना
City24News/सुनील दीक्षित

नूंह | नूंह जिले के पिनगवां में भारतीय सद्भावना मंच द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पिनगवां कस्बे में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समाजसेवी यादराम गर्ग के निवास स्थान पर संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी कल्पना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ने मेवात और यहां के लोगों की जमकर सराहना की। साध्वी कल्पना ने कहा कि मेवात जैसी आपसी भाईचारे, सद्भाव और सौहार्द की मिसाल बहुत कम स्थानों पर देखने को मिलती है। यहां सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ मिल-जुलकर रहते हैं, जो समाज को मजबूती प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि मेवात को लेकर बाहर कई तरह की धारणाएं बनाई जाती हैं, लेकिन जब वे स्वयं यहां आईं और लोगों से मिली, तो वास्तविकता बिल्कुल अलग नजर आई। यहां के लोग बेहद भोले-भाले, सरल स्वभाव के और दिल के साफ हैं। मेवात की संस्कृति, आपसी एकता और सामाजिक समरसता पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संदेश देती है।कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और देशभक्ति, एकता व सद्भाव को और मजबूत करने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *