भारतीय संविधान विश्व में सबसे विस्तृत एवं बेहतरीन संविधान : जेपी दलाल
सरकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शो पर चलकर अनुसूचित जाति एवं गरीब वर्ग के उत्थान एवं खुशहाली के लिए कर रही है कार्य : पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल
पूर्व वितमंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को पाजू,बहल,चैहड़ कलां, बैराण, सिधनवा, गोकुलपुरा, बरालू, बिधवान,गुरेरा,सिवानी,धूलकोट,गढ़वा,ढाणी बल्हारा आदि गांवों का किया दौरा
City24news/सोनिका सूरा
लोहारू/बहल/सिवानी | प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी दलाल ने कहा कि सरकार भारतीय संविधान के रचयिता एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शो पर चलकर अनुसूचित जाति एवं गरीब वर्ग के उत्थान एवं खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। भारतीय संविधान विश्व में सबसे विस्तृत एवं बेहतरीन संविधान है। संविधान में हर वर्ग की भलाई के लिए तथा आम नागरिकों को अधिकार एवं कर्तव्य दिए गए हैं। संविधान में हर पहलू को लिया गया है। बाबा साहेब ने शिक्षा व संगठन के हथियार को सबसे शक्तिशाली माना है। इसलिए अपनी संतान को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आएंगे और सखी बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे। लाखों की संख्या में कार्यक्रम में महिलाएं और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
पूर्व वितमंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को पाजू,बहल,चैहड़ कलां, बैराण, सिधनवा, गोकुलपुरा, बरालू, बिधवान,गुरेरा,सिवानी,धूलकोट,गढ़वा,ढाणी बल्हारा आदि गांवों का दौरा कर भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ० भीमराव
अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के उपरांत अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने विभिन्न विवाह कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया और नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है। पूरा विश्व उनको मानता है।
प्रधानमंत्री महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए 9 दिसंबर को सखी बीमा योजना की शुरुआत करने के लिए पानीपत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है और किसानों की भलाई के लिए सरकार ने बहुत ही ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हरियाणा प्रदेश की सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है। जो कि पूरे देश में सर्वाधिक हैं। बाजरे और बागवानी की फसलों पर
भावांतर भारपाई योजना लागू किया गया है। बागवानी फसलों पर मुख्यमंत्री बीमा योजना शुरू किया गया है जो किसान के जोखिम को कम करता है। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित है।