आयोजित इंडिया सर्कुलर इकोनॉमी फोरम 2025 शुभारम्भ आज से

0

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर करेंगे दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
समाचार गेट/संजय शर्मा
गुरुग्राम
। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सहयोग एवं अंतर्राष्ट्रीय सर्कुलर इकोनॉमी परिषद (आइसीसीई) के तत्वावधान में आज 30 व 31 जुलाई को गुरुग्राम में इंडिया सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। हरित विकास पर सार्थक चर्चा के उद्देश्य से उद्योग विहार स्थित रेडिसन होटल में आयोजित होने वाले उपरोक्त  फोरम का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह तथा एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक चंद्रशेखर विशेष रूप से संबोधित करेंगे।

आइसीसीई की प्रबंध निदेशक, शालिनी गोयल भल्ला ने इस संस्करण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि संस्करण में  इस वर्ष का विषय वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं, यूरोपीय संघ के अपशिष्ट नियमों और विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व मानदंडों से उत्पन्न दबावों का सीधा समाधान प्रस्तुत करता है। हम एक ऐसा मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो भारत में सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों को वास्तविकता में बदल सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञ वक्ता, उद्योग, सरकारी एजेंसियां, दूतावास और अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग लेंगे। वे वैश्विक नीति प्रभाव, जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियाँ, सफल प्रौद्योगिकियाँ, तथा चक्रीय भविष्य के लिए सहयोगी ढाँचे जैसे विषयों पर विचार साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *