राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट की मांग मंजूर करवाने के लिए इंदरजीत मिले नितिन गडकरी से
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग -बाघोत के बीच कट की मांग को लेकर 429 दिन तक धरने पर बैठे ग्रामीणों की मेहनत अब रंग लती हुई प्रतीत हो रही है | धरना संघर्ष समिति के विजय सिंह की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्य केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिले | उन्होंने बताया कि कट बनवाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के चढ़ने और उतरने के मार्ग के लिए बातचीत हुई, उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले विधान सभा के चुनावों से पहले कट का काम शुरू हो जाएगा I दादरी से लेकर उन्हाणी तक स्टेट हाईवे की कार्रवाई भी लोक निर्माण विभाग के मंत्री बनवारी लाल के द्वारा पूरी करवाई जा रही है I कमेटी के सदस्य महेंद्रगढ़ -भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह से भी मिले हैं | जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर कट का निर्माण कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया है