होडल विधान सभा से निर्दलीय रोहिल्ला ने अपने जन संपर्क अभियान को दी गति
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर नवीन रोहिला ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। जनता से सीधे संवाद और समर्थन जुटाने के उद्देश्य से आज कई नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मदनलाल रोहिला ने सुबह गढ़िया मोहल्ला, जाटव चौपाल में मनोज द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस सभा में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जहां मदन लाल रोहिला ने चुनाव में बांसुरी चिन्ह पर समर्थन की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। इसके बाद श्याम कॉलोनी, रामहेत कॉलोनी, पेंच कॉलोनी, और अग्रवाल कॉलोनी में जनसंपर्क किया गया। इन कॉलोनियों के निवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। डॉ नवीन रोहिल्ला ने डब्बू समोसे वाले के पास रोशनी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभा में महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं। उसके बाद नंगला नोरंगाबाद और नंगला कानपुर में जनसंपर्क अभियान चला, जहां स्थानीय लोगों ने डॉ. रोहिला को अपना समर्थन व्यक्त किया। कबीर आश्रम, लिखी में हुकम द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में डॉ. रोहिला ने एकजुटता और सामाजिक विकास के संदेश को दोहराया। इस सभा में किसानों और मजदूरों के हितों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।खाम्बी में अशोक सरपंच द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में डॉ. रोहिल्ला ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। गांव मित्रोल में महेंद्र चौहान द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा के साथ दिन का जनसंपर्क अभियान समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने आगामी 5 अक्टूबर के चुनाव में बांसुरी चिन्ह पर मतदान करने का संकल्प लिया। डॉ. नवीन रोहिल्ला ने सभी नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों में अपने विजन को साझा करते हुए कहा मैं क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर एक नए, मजबूत और समृद्ध होडल का निर्माण करना चाहता हूं। जनता का अपार समर्थन मुझे प्रेरित करता है और मैं सभी से अपील करता हूं कि 5 अक्टूबर को बांसुरी के चिन्ह पर मतदान कर मुझे अपना समर्थन दे