होडल विधानसभा से आजाद उम्मीदवार  नविन रोहिल्ला को मिल रहा जनता का भारी समर्थन 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल विधान सभा से आजाद उम्मीदवार  डॉक्टर नवीन रोहिला ने विधान सभा के होडल शहर के विभिन्न चौराहे व् होडल बाजार व विधान सभा के बड़े गाँवो मैं किया प्रचार गाँव डाडका और सौंध में अपने चुनाव प्रचार के दौरान होडल विधानसभा की जनता से बांसुरी के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की और डाडका के सरकारी स्कूल के पास स्थित राजेंद्र  के निवास पर आयोजित नुक्कड़ सभा में स्थानीय निवासियों ने डॉक्टर रोहिला का फूल-मालाओं से  जोरदार स्वागत भी किया इसी कड़ी मै   होडल विधान सभा के बड़े गाँव सोन्द मै रोड शो किया गया  रोड शो दौरान सोन्द गाँव के निवासीयों ने भी रोहिल्ला स्वागत कर अपना भरपूर समर्थन भी दिया वही दूसरी और लोहिना मै भी नुक्कड़ सभा के दौरान गाँव लोहिना के निवासियों ने सभा मे स्वागत अपना समर्थन दिया सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर नवीन रोहिला ने लोगों से अपील की कि वे अपना वोट सोच-समझकर दें, ताकि क्षेत्र का चाहुमुखी विकास हो सके और हर नागरिक के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए वादा किया कि  चुनाव प्रचार के दौरान गाँव भूलवाना नुक्कड़ सभा के दौरान डॉक्टर नवीन रोहिल्ला का चांदी का मुकुट  व् फूल माला  पहनकार स्वागत कर  ग्रामवासियो ने भरपूर समर्थन दिया डॉक्टर नवीन रोहिल्ला प्रचार के दौरान गाँव दीघौट की सरदारी पुरा समर्थन दिया इस मौके पर डॉक्टर नवीन रोहिल्ला ने गाँव दीघौट  मे एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा की उमड़ती भीड़ को देख आजाद उम्मीदवार फूली नही समाये रोहिल्ला अत्यधिक भीड़ को देख गदगद होते हुए  जनसभा को  संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार पुराने लोगों से  बचना है चुनाव के दौरान मीठी मीठी बातों मै लेकर होडल विधान सभा की जनता के साथ धोखा देते है और उनकी भावनाओ से खिलवाड कर रहें लेकिन अब होडल विधान को शिक्षित उम्मीदवार मिल गई है जो होड़ल विधानसभा की जनता का भला कर सके और  इन लोगों को सबक सिखा सके और कहा कि बांसुरी के बटन को दबाकर इनको सबक सिखाया जा सकता है इस मौके पररामचंद्र सुकबीर किशन भीम फैजी चंदर पूरन राजेंदर् राजकुमार बिशन तारा टेलर गोविंद जोगिंदर कल्लू आलोटया परमी सियाराम पप्पू कमला बीरो लीला शुक्न्तला  मेमवती गुलाबों सहित काफी लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *