खजानी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

समाचार गेट/संजय शर्मा

फरीदाबाद। एनआईटी स्थित खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्ट्रीटयूट में स्वतंत्रता दिवसर के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि सदियों की गुलामी के पश्चात 15 अगस्त सन् 1947 के दिन देश आजाद हुआ। देश के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई गोलियां खाई और अंतत: आजादी पाकर ही चैन लिया। उन्होनें कहा कि आज के युवा इस महत्वपूर्ण दिवस को भूलते जा रहे है, इसलिए हमें इस विशेष दिन देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होनें छात्राओं को देश के उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।