गैस सिलेंडर के 50 रूपए दाम बढ़ाना बीजेपी सरकार का जनविरोधी फैसला: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन

0

-बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है:नासिर हुसैन बदरूद्दीन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 50 रूपए बढ़ाने पर कहा कि बीजेपी की केंद्र की सरकार और राज्य सरकार पिछले दिनों से लगातार जनविरोधी नीतियां लागू करके आम जनता को महंगाई के बोझ के नीचे कुचलने का काम कर रही है। जहां केंद्र की बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम एक दम से 50 रूपए बढ़ा दिए, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया। वहीं राज्य की बीजेपी सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिए और मकान बनाने पर एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेस(इडीसी) के रेट बढ़ा दिए हैं। जो बीजेपी की सरकार महंगाई जैसे मुद्दे को भुनाकर सत्ता में आई थी आज वहीं बीजेपी आम जनता को जबरदस्त महंगाई की मार मार रही है। आज क्रूड ऑयल के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दाम पिछले बीस साल में सबसे कम हैं तब भी बजाय आम जनता को पेट्रोल और डीजल के रेट कम करके राहत देने के बजाय 2 रूपए उत्पाद शुल्क लगा दिया है। बीजेपी ने पिछले दिनों में एक भी लोक भलाई का काम नहीं किया है ।उल्टा बीजेपी ने पिछले दिनों में आम जनता के ऊपर कई तरह के टैक्स की मार दी है, टोल के रेट बढ़ाए हैं, महंगाई बढ़ाई है, बेरोजगारी बढ़ाई है, कानून व्यवस्था का दिवालिया पीटा है, किसानों को मंडियों में लूटा है, गरीबों से उनके हक छिनें हैं, बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ किए हैं, शिक्षा और शिक्षण संस्थानों का पूरी तरह भट्ठा बैठा दिया है और सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर लूट मचाई हुई है। लोगों के बीच अब बीजेपी का जन विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *