दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम तावड़ू सीएचसी में आज

0

जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद होंगे मुख्य अतिथि 
– महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी होगा आयोजन
– एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | एसडीएम तावड़ू जितेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा कल 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। योजना के शुभारंभ के बाद पोर्टल पर पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी तावड़ू में होगा, जिसमें जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। 

 एसडीएम बुधवार को अपने कार्यालय में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं, जिसमें उपमंडल से बड़ी संख्या में पात्र महिलाएं भाग लेंगी। इन लाभपात्र महिलाओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। इस कार्यक्रम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किया जाएगा, जहां पर महिलाओं का फ्री चेकअप व इलाज किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल संचालन सुनिश्चित करें। नगरपालिका के अधिकारी कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई, झंडे लगाने, चूना डालने, टैंट आदि प्रबंध सुनिश्चित करेंगे। साथ ही तावड़ू के सभी वार्ड में इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों व पात्र लाभपात्रों तक सूचना पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार पंचायत विभाग के अधिकारी सभी गांवों में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ व पंजीकरण के बारे में जानकारी देेंगे तथा इसकी मुनादी अवश्य करवाएंगे। स्कूलों के माध्यम से भी बच्च्चों को सूचना देकर इस योजना के बारे में जानकारी दें। समाज कल्याण व कल्याण विभाग के अधिकारी लाभपात्रों के पंजीकरण करवाने के लिए अधिक से अधिक आपरेटर्स या कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें। इस बैठक में एसएमओ डा. निहाल, नायब तहसीलदार जतिंद्र गिल, खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति बोकन व नगर पालिका के सचिव मोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *