रेडिंगटन फाउंडेशन और वॉश इंस्टीट्यूट द्वारा सरकारी विद्यालय भैंसरावली में वॉश सुविधाओं का उद्घाटन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भैंसरावली में वॉश (पानी फिल्टर, लड़के और लड़कियों नए शौचालय) सुविधाओं का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर रेडिंगटन फाउंडेशन से श्री उदयप्रकाश और मिस रम्या मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, वॉश इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारी श्री जेसी सर, प्रोजेक्ट ऑफिसर राकेश बाग, इंजीनियर रणधीर मौर्य, पुष्पांजलि, ममता,संदीप चौधरी, मोनू, ऊषा रावत, मोनिका रावत मौजूद रहे,
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों ने रेडिंगटन फाउंडेशन और वॉश इंस्टीट्यूट का हार्दिक स्वागत किया। ग्राम के सरपंच, स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्य, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
इस अवसर पर छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक, सुंदर नृत्य और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया।
रेडिंगटन फाउंडेशन और वॉश इंस्टीट्यूट ने स्कूल में पानी और स्वच्छता से जुड़ी नई सुविधाओं को समर्पित करते हुए बच्चों और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वॉश टीम ने समुदाय और विद्यालय के सदस्यों के साथ मिलकर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, और छात्रों को धन्यवाद दिया और सभी से स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय और समुदाय के बीच सहयोग और जागरूकता का एक नया अध्याय शुरू हुआ।