पटीकरा मे सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। राजकीय महाविद्यालय नारनौल की एनएसएस की तीनों इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पटीकरा गांव की धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि प्राचार्या डा पूर्ण प्रभा रही ।
उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि एनएसएस के उद्देश्यों को साकार करते हुए अनुशासन में रहे और शिविर में श्रमदान दे। प्रातः सत्र के मुख्य वक्ता वार्ड 9 पार्षद भास्कर रहे। नव युवक सेवा दल अध्यक्ष भरपूर सिंह भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्यपाल सुलोदिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर लक्की स्टार गेम्स का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में कुमारी तमन्ना प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम अधिकारी डा पलक ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया। द्वितीय सत्र में यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के माप अप डे पर उचित आहार, उचित व्यवहार पर विस्तार व्याख्यान किया। सभी को तीनों यूनिट के स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओ को अल्बेंडा जोल की कृमि नाशक दवाई का निशुल्क वितरण किया।
कार्यक्रम अधिकारी डा सुभाष ने सभी अतिथियों, स्वयं सेवकों,सेविकाओं और नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।