पृथला विधानसभा में भाजपा कार्यालय का उदघाटन 31 को
समाचार गेट/ब्यूरो
फरीदाबाद। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने पृथला विधानसभा मैं कार्यालय उद्घाटन के लिए गाँव-गाँव जाकर निमंत्रण दिया। एक दिन में ही नेहरा ने गाँव मलेरना,
जाजरू, पृथला, दुधौला, बघोला, ककड़ीपुर, फतेहपुर बिल्लौच, डीग आदि गाँवों में जाकर सरपंचों के निवास एवं गाँवो के प्रमुख लोगो के निवास पर जाकर कार्यालय उद्घाटन का निमंत्रण दिया। बिजेन्द्र नेहरा को सभी गाँवो से भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इसी कड़ी में जब नेहरा मलेरना गांव में पहुंचे तो सभी बिरादरी के बुजुर्ग एवं समाजसेवियों ने बड़े हर्ष के साथ उनका स्वागत किया, एवं कार्यालय के उद्घाटन में पहुँचने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि भाजपा के कद्दावर नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए 31 मार्च का दिन चुना है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मैं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा एवं केबिनेट मंत्री सीमा त्रिखा और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा उपस्थित रहेंगे।
जैसा की विदित है बिजेंद्र नेहरा पिछले लम्बे समय से भाजपा के सांगठनिक राजनीती में सक्रिय हैं और पृथला विधानसभा क्षेत्र से है, जानकारी के लिए बता दें की प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर बिजेंद्र नेहरा ने भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया है।
पिछले दिनों बिजेंद्र नेहरा को विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। बिजेंद्र नेहरा पृथला विधानसभा के गाँव सागरपुर से आते हैं और पृथला विधानसभा मैं इस कार्यालय के उद्घाटन से कयास लगाए जा रहे हैं की बिजेंद्र नेहरा को आने वाले दिनों में अहम् जिम्मेदारी मिल सकती है। इस मौके पर राव तुलाराम सरपंच, अनिल शर्मा, प्रताप शर्मा, सुरजीत यादव, कुमरपाल शर्मा, प्रकाशचंद अध्यक्ष करन समाज, मंहत राजेन्द्र, सुनील यादव, नरेश यादव, रामपाल यादव, बिजेंद्र बाल्मिक, सुनील यादव, बच्चू नेहरा, बबलू नेहरा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।