बालवीर दिव्यांग पाठशाला का उदघाटन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवम बनुवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से समाज सेवी वीर अजीत पटवा के 81 वे जन्म दिवस पर बालवीर दिव्यांग पाठशाला शुरू की। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने चंडीगढ़ से रिमोट बात करते हुए और उनकी सुपुत्री दिशा की उपस्थिति से इस विशेष पाठशाला का उदघाटन किया। बनूवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भाटिया ने बताया कि इस विशेष पाठशाला का उद्देश्य है कि मूक बगिर एवं मंद बुद्धि बच्चों को विशेष अध्यापकों द्वारा शिक्षा देना, जीने का ढंग सिखाना और आज पटवा अंकल के जन्म दिवस का इससे बड़ा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता। महावीर इंटरनेशनल के परियोजना निदेशक उमेश अरोड़ा ने कहा कि शिक्षा मंत्री सीमा कहीं पर भी हो, उन्हें पटवा को दधीचि की उपाधि से संबोधित कर उन्हें बधाई देने से नहीं चूकती, उन्हें और हमे पता है कि श्री पटवा ने अपना जीवन सेवा को समर्पित किया हुआ है और कुछ न कुछ हमेशा नया करने की ही सोचते हैं । इस पाठशाला को चलाने में सबसे पहले सहयोग केवल प्रेम फाउंडेशन ने देने की घोषणा की। इस जन्म दिवस समारोह में शाहबाद मार्केट कमिटी के सचिव, ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड के महासचिव कृष्ण कुमार मलिक अंबाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अजीत पटवा को जाकि ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष है को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पाठशाला के लिए 11000 रुपए देने की घोषणा की और साथ में राशन आदि में भी सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर एडवोकेट प्रमोद सचदेवा, संजय भाटिया, रेणु भाटिया, डॉक्टर पुनीता हसीजा, आशा भाटिया, गौ सेवक मंजू, प्रोमिल जैन, मिश्राजी, दिवाकर मलिक, शिखा अरोड़ा, सुशील भाटिया,कमल जैन,मुकेश जैन व अनिल जैन आदि उपस्थित रहे