ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नवनिर्माण राजयोग भवन का किया उद्घाटन
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के सेक्टर 55 सेवाकेंद्र के नवनिर्माण भवन का उद्घाटन ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुड़गांव से निर्देशिका बीके आशा दीदी जी के द्वारा हुआ।
उन्होंने शिव ध्वजारोहण किया एवम रिबन काटकर उद्घाटन किया , उन्होंने सभी को ईश्वरीय प्रवचनों से इस भवन के नवनिर्माण की बधाई दी ।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री
पo मूलचंद शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे , उन्होंने बी के आशा दीदी जी को बुका देकर स्वागत किया एवम अपनी शुभकामनाएं मंच से उपस्थित जनसमूह को दी , उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में हजारों की संख्या में भाई-बहन आकर के अपना मूल्यनिष्ठ जीवन बनाते हैं । सेवाकेंद्र के नवनिर्माण में उन्होंने ₹5 लाख की सहयोग राशि देने का भी बोला । बल्लभगढ़ सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका बीके सुशीला दीदी ने सभी आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत वक्तव्य दिया ।
फरीदाबाद सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका बीके ऊषा दीदी ने आभार प्रकट किया । सेक्टर 55 सेवा केंद्र की संचालिका बीके सरोज बहन ने सभी को तिलक लगाया ।
सुशीला बहन ने आए हुए अतिथियों को बुके एवम ईश्वरीय सौगात , देकर सम्मान किया एवं अपने संबोधन द्वारा स्वागत और सत्कार भी किया । बीके आशा दीदी ने शाल और स्लोगन द्वारा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद किया । अतिथि के रूप में सत्यमय जयते के मुख्य संपादक रुपेश बंसल ने मंच से सभी बहनों एवम आए हुए सभी भाई बहनों को इस अवसर की बधाई दी । केक कटिंग भी की गई । लगभग 1000 बही बहन उपस्थित थे । इस अवसर पर ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर लक्ष्मण प्रेमी, पंजाबी सेवा समिति के प्रधान प्रेम खट्टर, राव राम कुमार, पूर्व पार्षद मुकेश डागर, दीपक यादव , पहलाद छाबड़ा विजय आर्य , दयानंद विरमानी ने मुख्य वक्ता आशा दीदी को बुके देकर स्वागत किया । मंच का संचालन बी के ममता बहन ने किया । इस अवसर पर माउंट आबू से बीके पृथ्वी पाल, जगबीर भाई , त्रिलोचन भाई, भूपेंद्र भाई , रोशन , सुरेंद्र भाई सोवन भाई , बल्लभगढ़ से ज्योति भाई , राव रघुवीर सिंह, सीता राम , मंटू भाई, सुरेश गुप्ता महेंद्र भाई, सपना बहन, रिम्पी बहन, विनेश कंचन बहन उपस्थित रहे ।