वालीबाल क्लस्टर फतेहाबाद में 14 साल लडका में शाह सतनाम स्कूल,17 साल दयानंद स्कूल चोपटा और 19 डी ए वी पूंडरी कैथल ने चैंपियनशिप ट्राफी जीती।

City24news/नरवीर यादव
फतेहाबाद |प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतियोगिता समापन दिवस पर जिलाअध्यक्ष बी जे पी परवीन जूडा,युवा माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली 16 साल आयु वर्ग में पहली लडकी शिवांगी पाठक और विशिष्ट अतिथि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के प्री लेवल तकनीकी अधिकारी परवीन चोटाला स्वर्ण पदक विजेता मलेशिया वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप शाट पुट एवं डिस्कस थ्रो ने सी बी एस ई नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
आर्गनाइजिंग कमेटी की वाइस चेयरमैन सुमन राठी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई क्लस्टर 16 वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक तीन दिवसीय सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल बीघर रोड फतेहाबाद में किया गया। इस 3 दिवसीय चैंपियनशिप में 14 साल,17 साल और 19 साल आयु वर्ग की टीमें भाग लिया।
प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद ने बताया कि
14 साल आयु वर्ग लडका में शाह सतनाम स्कूल सिरसा हरियाणा ने रायल इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती और दूसरे स्थान की ट्राफी रायल इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद ने जीती।
17 साल आयु वर्ग लडका में दयानंद स्कूल चोपटा ने
शाह सतनाम स्कूल सिरसा को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर शाह सतनाम स्कूल सिरसा को दूसरे स्थान पर धकेला।
अंडर 19 लडका वर्ग में डी ए वी पूंडरी कैथल ने अमरावती विद्यालय पंचकूला को हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती और अमरावती विद्यालय पंचकूला ने दूसरे स्थान पर रहकर रनर अप ट्राफी पर कब्जा किया।
प्रिंसिपल पूजा मान ने कहा कि सैंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल फतेहाबाद चेयरमैन सर्वजीत सिंह मान और सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण फतेहाबाद,आर्गनाइजिंग कमेटी चेयरमैन अमित राठी, मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अजयपाल मान,टैक्नीकल कमेटी के चेयरमैन राकेश राठी भापडौडा झज्जर,वाइस चेयरमैन सागर भापडौदा, असिस्टेंट डायरेक्टर दुष्यंत धनखड फरीदाबाद ने सभी विजेता टीमों को जीत की बधाई देकर उनके उज्जवल खेल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सी बी एस ई पर्यवेक्षक पुनित सहारण ने बताया कि प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार प्रिंसीपल पी एम श्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरिकिशन कटारिया सरपंच गांव बीघर,जोगेंद्र जोगी सरपंच कुकडावाली,बंसीलाल गुर्जर प्रधान लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा और राजकुमार स्टेट अवार्डी अध्यापक हरियाणा आदि विशिष्ट अतिथि रहे और सभी विशिष्ट अतिथियों ने सभी आयु वर्गों की चैंपियन टीम खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।