भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों की छुट्टियों की मांग रखी

Oplus_131072
-दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटते समय लू लगने की बन रही संभावना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ज्येष्ठ मास की भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने शिक्षा संस्थाओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने बढती गर्मी के कारण नौनिहालों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सरकार एवं शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन अवकाश जल्द घोषित करने अथवा स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है। अभिभावक रामोतार, रोशनलाल, हरीशचंद, रामनरेश, दीपक, संजय कुमार व संजय शर्मा ने बताया कि गर्मी तथा हीटवेव के चलते जीना दुश्वार हो रहा है। गर्मी के चलते धूप में निकलना खतरे से खाली नहीं माना जा रहा है। गर्मी के कारण पशु-पक्षी पानी की तलाश में ईधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। उनके जीवन पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। बढती गर्मी के बीच स्कूली बच्चों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिक्षा विभाग के कैलेंडर के मुताबिक ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से शुरू होकर 30 जून तक चलते हैं। लेकिन तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। तपती धूप व भीषण गर्मी के बीच मासूम विद्यार्थी स्कूल जाने-आने को मजबूर हैं। अभिभावको को गर्मी से उनके बच्चों की तबीयत खराब होने की उन्हें चिंता बनी रहती है। दोपहर के समय छुट्टी होने के बाद वे घर पंहुचते हैं जिन्हें लू लगने की सम्भावना बनी रहती है। अभिभावकों ने प्रदेश सरकार से ग्रीष्मावकाश घोषित करने की मांग की है।
ईधर शिक्षा निदेशालय पंचकूला की ओर से ग्रीष्मावकाश को लेकर प्रदेश के सभी जिला, मौलिक व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी जारी किया गया है। जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की एक जून से 30 जून तक अवकाश घोषित करने को कहा गया है।