एचटीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्षों को मुख्यालय में तैनात रहने के निर्देश
– 30 व 31 जुलाई को जिले में रहेगी विशेष सतर्कता, सभी अधिकारी रखें मोबाइल सक्रिय : जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) 2024 का आयोजन जिला नूंह में 30 और 31 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के दौरान जिले में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में आवाजाही को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रशासनिक प्रबंधों को सुचारु और प्रभावी बनाए रखने हेतु विशेष निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधीश विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में नियुक्त सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने मुख्यालय पर 30 और 31 जुलाई 2025 को अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।
सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका पूरा स्टाफ कार्यालयों में उपलब्ध रहे और विभागीय कार्य बिना किसी बाधा के संचालित होते रहें। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है ताकि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
प्रशासन ने विशेष रूप से यह भी कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी अपने मोबाइल फोन चालू स्थिति में रखें और किसी भी समय संपर्क में रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समन्वय स्थापित किया जा सके।