दो अलग-अलग मामलों में 39.55 ग्राम हेरोइन बरामद, दो नशा तस्कर भी गिरफ्तार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | तावडू अपराध शाखा ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत नशे के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गत 22 दिसंबर की रात को दो अलग-अलग मामलों में कुल 39.55 ग्राम मादक पदार्थ हैरोइन बरामद की गई, जबकि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में तावडू सदर और शहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सदर तावड़ू में दर्ज केस में आरोपी इरशाद पुत्र सफी मोहम्मद निवासी शिकारपुर को गिरफ्तार किया गया है । इनसे 15.85 ग्राम हैरोइन मिली है। एएसआई जीतराम की टीम क्राइम तावड़ू पटौदी चौक तावडू पर गश्त कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि इरशाद सालाका-तावडू रोड, शिकारपुर पहाड़ी के पास हेरोइन बेचने के लिए खड़ा है। दबिश के दौरान आरोपी भागने की कोशिश करता हुआ पकड़ा गया। जहां पर नियम अनुसार उसकी तलाशी ली गई तो पेंट की जेब से 15.85 ग्राम हैरोइन मिली। पूछताछ में आरोपी ने एक सहयोगी का नाम लिया, जिसमें दोनों का बराबर हिस्सा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका सहयोगी हेरोइन लाता है और वह फुटकर बेचता है। इसी प्रकार दूसरे मामलें में एसआई विजय पाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। जिसमें नशा तस्कर शौकीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी धुलावट थाना सदर तावडू को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मामलों में कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया किए गए हैं। दो की गिरफ्तारी की गई है। इनसे 23.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों मामलों में कुल 39.55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस की ओर से लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनमें ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत अलग अलग लोकेशनों पर रैड की जा रही हैं।
