आज आधुनिक युग में फर्स्ट एड की जानकारी हर नागरिक के लिए अनिवार्य – अखिल पिलानी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नूंह अखिल पिलानी के निर्देशन तथा सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नूंह द्वारा एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, रोजका मेव में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा एवं फर्स्ट एड विषय पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने लगभग 35 युवा कर्मियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए शराब पीकर वाहन न चलाने, नाबालिग से वाहन न चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता से रास्ता देने तथा आवश्यक आपातकालीन नंबरों की जानकारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चालक के साथ बैठने वाले यात्री के लिए भी हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है तथा सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की भूमिका जीवनरक्षक होती है। कार्यशाला के दौरान बेहोशी, चोट, हार्ट अटैक, सिक्का निगलने, आग लगने, करंट लगने, पानी में डूबने और अत्यधिक रक्तस्राव जैसी आपात स्थितियों में दिए जाने वाले आवश्यक प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को सीपीआर की जीवनरक्षक तकनीक का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसमें छाती दबाव के स्थान, दबाव की गहराई और सही रिद्म के विषय में बताया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला के सफल आयोजन में सेफ्टी अधिकारी हिमांशु, एचआर एडमिन अन्नू, रेड क्रॉस सोसाइटी से नरेश कुमार, आजीवन सदस्य एवं समाजसेवी राजकुमार प्रजापति तथा कंपनी के अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
