राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फरीदाबाद ने लडका टीम में दूसरा और लडकी टीम में तीसरा स्थान प्राप्त किया

समाचार गेट/ओम यादव
झज्जर। हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि लड़की वर्ग में बैस्ट प्लेयर का खिताब मानवी झज्जर और एम वी पी खिताब चहल फरीदाबाद को दिया गया और लडका वर्ग में बैस्ट प्लेयर का अवार्ड लक्ष्य रोहतक एवं एम वी पी अवार्ड आर्यमन फरीदाबाद को दिया गया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल के द्वारा किया गया और शुभारंभ समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति कंवर सचदेव एवं विश्वजीत चौधरी आई ए एस एडिशनल सी इ ओ
जी एम डी ए गुरुग्राम इत्यादि रहे।
हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल ने कहा बास्केटबॉल संघ एवं खिलाड़ियों को हर खेल सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिससे हरियाणा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलम्पिक गेम्स में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर बास्केटबॉल खेल में पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित करे।
मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल संघ और बास्केटबॉल जिला संघ नूंह के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया गया।
फरीदाबाद टीम के चीफ कोच विनय श्योराण ने बताया कि रोहतक की टीम ने अनुशासनात्मक खेल दिखाकर फरीदाबाद की टीम में इशांत, अंश, अथरल, पियांश, केशव, कुशाग्र, रुद्राक्ष, युवराज, अरार, सुबीर और आर्यमन को 57-49 अंक से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीतकर जिले का नाम रोशन किया और फरीदाबाद ने दूसरे स्थान पर रहकर रनर अप ट्राफी जीती एवं हिसार जिले की टीम को तीसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा।
विनय श्योराण ने कहा कि फरीदाबाद लडकी वर्ग टीम में चहल,आरना, नाइशी, आरोही, वान्या, सांची, मेहर, वैश्नवी, काव्या, लविका, सांची और वेदिका ने एकजुटता के साथ तालमेल बनाकर सोनीपत टीम को 28-20 अंक से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर तीसरे स्थान की ट्राफी फरीदाबाद जिले के नाम की।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अशोक गर्ग आईएएस डिवीजन कमिश्नर एच एम डी ए के सीईओ और डी एच वी बी एन के एम डी, हरियाणा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार, महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल,संजय जागलान सामाजिक कार्यकर्ता पानीपत, मीडिया प्रभारी खेल सत्यवीर धनखड फरीदाबाद,
चीफ कोच विनय श्योराण,कोच अमित एवं जगदेव सिंह ने सभी विजेता टीम खिलाड़ियों एवं टीम आफिसियल को जीत की बधाई दी।