कनीना में विशेष शिविर में 25 दिव्यांग तथा 40 वरिष्ठ नागरिकों का हुआ पंजीकरण

0

-समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जल्द ही वितरित किए जाएंगे जरूरी उपकरण
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से महेंद्रगढ़ जिले के सभी विकास खंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कनीना के पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर में 25 दिव्यांग एवं 40 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 65 पात्र व्यक्तियों की पहचान की गई। उन्हें एल्मिको व रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से शीघ्र ही जरूरी उपकरण प्रदान किए जाएगें। जनशक्ति युवा विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक वशिष्ठ एवं प्रधानमंत्री दिव्यांशा केंद्र संस्था के प्रमुख प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट डॉ प्रिया ने कहा कि केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण देकर आसान जीवन यापन करने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि ‘एल्मिको’ के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम सहायक उपकरण जैसे इलेक्ट्रिक साइकिल, व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल, कमोड चेयर, कान की मशीन, क्रेच असेसमेंट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। ये शिविर दिव्यांगजनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं माने जा रहे हैं। दीपक वशिष्ठ ने बताया कि कोई दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक इस कैंप में आने से किन्हीं कारणों से वंचित रह गया हो तो कुछ समय बाद पुन‘ कैंप आयोजित किया जाएगा। उसमें वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर ऑडियोलॉजिस्ट सुशील,संदीप वशिष्ठ लेखाकार, लिपिक मनोज कौशिक, राजीव, अभय सिंह, जनशक्ति विकास संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार वशिष्ठ, अमित कुमार उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में आयोजित विशेष शिविर में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करते रेड क्रॉस व संगठन के सद्स्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *