समाधान शिविर में राकेश कुमार पुत्र बृज किशोर की पेंशन बनवाकर व सौहराब पुत्र ईशन की समस्या का समाधान कर पहुंचाई राहत
शिकायतकर्ता राकेश कुमार व सौहराब ने डीसी साहब का किया धन्यवाद
परिवार पहचान पत्र में गलती के कारण राकेश कुमार की नहीं बन पा रही थी वृद्धावस्था पेंशन
शिविर में आई 10 समास्याएं, 02 का हुआ मौके पर समाधान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के निर्देशानुसार नगराधीश अशोक कुमार ने दो शिकायतकर्ताओं नामत: राकेश पुत्र बृज किशोर व सौहराब पुत्र की शिकायत का समाधान कर उन्हें राहत पहुचाई। शिकायतकर्ता राकेश पुत्र बृज किशोर की शिकायत थी उसकी उम्र लगभग 62 हो चुकी थी लेकिन उसकी काफी दिनों से वृद्धावस्था पेंशन नही पा रही थी। शिकायतकर्ता की पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान करते हुए पेंशन बनवाकर शिकायतकर्ता को राहत पहुंचाई। शिकायत का समाधान होने उपरांत राकेश ने प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों की पहल की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। सौहराब ने बताया कि उसके परिवार पहचान पत्र में उसको अविवाहित दिखाया हुआ था, लेकिन वह विवाहित है। शिविर में शिकायत का समाधान होने पर जिला प्रशासन व उपायुक्त का धन्यवाद किया। नगराधीश ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, राशन कार्ड, फैमिलि आईडी, पैंशन, आधार कार्ड के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज समाधान शिविर में आई 10 शिकायतों में से 02 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया और शेष 8 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। यह समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर स्थित लघु सचिवालयों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आमजन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है, ताकि शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान न होना पड़े।
फोटो कैप्शन : नगराधीश अशोक कुमार समाधान शिविर में शिकायर्ताओं की शिकायत सुनते हुए।